रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रुस अन्य देशों को हमेशा मानवीय सहायता देने के लिए तैयार रहता है। पुतिन ने आपातकालीन बचावकर्मी दिवस पर कहा, “नागोर्नो-कराबख के निवासियों को मानवीय सहायता पहुंचाना कठिन कार्य था। पिछले 30 वर्षों में आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने विदेशों में 500 से ज्यादा मानवीय अभियान किए हैं लेकिन इसे मैं सबसे महत्वपूर्ण मानता हूं।” उन्होंने कहा कि रुस इन बचावकर्मियों पर गर्व महसूस करता है जो लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाते आए हैं। श्री पुतिन ने कहा, “पूरी दुनिया को पता है कि रुस मदद करता है और कठिन हालात में अपने बचावकर्मी भेजता है। हम खाना, दवाईयां और कपड़े जैसे जरुरत के सामान लोगों तक पहुंचाते हैं। रुस बिना किसी राजनीतिक फायदे के यह सब करता है।