ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स भारत में अपना आखिरी प्लांट बंद करने वाली है। इस प्लांट के बंद होने के पीछे की वजह भारत और चीन के बीच बढ़ता तनाव बताया जा रहा है। मिली तजा जानकारी के अनुसार जनरल मोटर्स का यह प्लांट 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि यह महाराष्ट्र के तालेगांव में स्थित है। वहीं प्लांट के बंद होने से 1800 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ गया है।
आर्थिक संकट का सामना कर रहे जनरल मोटर्स ने अपने इस प्लांट को बेचने के लिए चीन की कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स के साथ जनवरी में डील की थी, लेकिन भारत सरकार ने इस डील को मंजूरी नहीं दी। कंपनी को उम्मीद थी कि इस साल के आखिर तक डील पूरी हो जाएगी, लेकिन भारत और चीन के बीच तनाव के चलते भारत सरकार ने डील को मंजूरी नहीं दी। आपको बता दें कि लद्दाख में चीन और भारत के बीच पैदा हुए तनाव के बाद भारत ने चीन समेत अन्य पड़ोसी देशों से निवेश के लिए सख्त नियम बनाए।