गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक होता है। वहीं इसका इस्तेमाल गुलाब जल, फेस पैक और कई तरह की दवाएं बनाने के लिए किया जाता है। वहीं यह खूबसूरती को बरकरार रखने में काफी मददगार होता है। वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि गुलाब की पत्तियां खाने से भी स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं। इसी बीच आज हम आपको गुलाब की पंखुड़ियां खाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन फायदो के बारे में। गुलाब की पंखुड़ियों को खाने से मिलते हैं ये फायदे – त्वचा का निखारता है – अंदरूनी सूजन खत्म करता है – रूखापन दूर होता है – प्राकृतिक चमक आती है रोजाना गुलाब की पंखुड़ियां खाने से आपकी सुंदरता में चार चांद लगेंगे। इसके साथ ही इसके रिजल्ट आपको हैरान कर देंगे। इतना ही नहीं इसका सेवन स्किन के सेल्स को डैमेज और इंफेक्शन से भी बचाता है। ऐसे में आप गुलाब जल लगाने के साथ साथ गुलाब की पंखुड़ियों का सेवन भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि गुलाब की पंखुड़ियों में विटमिन-ए, विटमिन-सी, विटमिन-ई, आयरन, कैल्शियम मौजूद होते हैं। जोकि स्किन को सुंदर और सॉफ्ट बनाने का काम करते हैं।