वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना काल के बावजूद राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों का रुझान अब धीरे-धीरे बढऩे लगा है, हालांकि इस दौरान लोग लंबी यात्राओं से जरुर किनारा कर रहे हैं लेकिन छोटी-छोटी यात्राएं करना चाहते हैं।
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने गुरुवार को’यूनीवातार्’बताया कि आईआरसीटीसी ने गुरुवार को दो रात्रि एवं तीन दिन से लेकर 1० रात एवं 11 दिन की अवधि वाले 12 टूर पैकेज लॉन्च किए हैं। इस टूर पैकेज में राजस्थान के सभी प्रसिद्ध स्थल जैसे जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, पुष्कर, उदयपुर, माउंट आबू तथा बीकानेर शामिल है। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग तथा गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए बड़े समूह में यात्रा का आयोजन न करके फैमिली टूर की योजना आईआरसीटीसी द्वारा बनायी गई है।