1. अगर घर का गार्डन तैयार कर रहे हैं, तो केले का पौधा जरूर लगाएं। ये ऐसा पौधा है जब घर-परिवार में पूजा पाठ, हवन आदि होना हो, तब सबसे पहले केले के पत्तों का स्वागत किया जाता है ताकि जीवन की खुशियों में इसकी समृद्धि हो। इसे होली ट्री माना गया है। कोशिश करें केले का पेड़ जरूर लगाएं।
2. ऐसा ही दूसरा पौधा है तुलसी। इसके लगाने से वातावरण में रोग फैलाने वाले कीटाणुओं एवं हवा में पर्याप्त विभिन्न विषाणुओं की संभावना भी कम होती है। तुलसी की पत्तियों के सेवन से सर्दी-जुकाम, खांसी आदि तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। कहते हैं कि तुलसी घर में लगाने से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। साथी ही ये भी कहा जाता है कि रविवार को तुलसी का पत्ता न तोड़ा जाए।
3. मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है, जिससे घर परिवार में हमेशा लक्ष्मी रहती है।