गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में केमिकल फैक्टियों में भीषण आग लग गई. आग लगने से 2 केमिकल यूनिट्स जलकर पूरी तरह खाक हो गई हैं. आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक फायर ब्रिगेड की टीमों ने मशक्कत की. 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गईं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के वटवा में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तीन केमिकल फैक्ट्रियों में रात करीब 12.30 बजे आग लगी. बॉयलर फटने की वजह से ब्लास्ट के साथ आग गई. कहा जा रहा है कि धमाके की आवाज करीब 4 किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी. सूचना मिलने पर शहर के अलग-अलग फायर स्टेशन से फायर फाइटर बुलाए गए.
30 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि करोड़ों का सामान जल गया. फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.