इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने बैंकों स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। संस्थान द्वारा आईबीपीएस एसओ एडमिट कार्ड 2020 जारी किये जाने से सम्बन्धित अपडेट आज, 9 दिसंबर को ऑफिसियल वेबसाइट, ibps.in पर जारी किया गया। जिन उम्मीदवारों ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRP-SPL-X) के अंतर्गत आवेदन किये हैं, वे अपना आईबीपीएस एसओ प्रिलिम्स कॉल लेटर अप्लीकेशन पोर्टल, ibpsonline.ibps.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।