रितिक रोशन (Hrithik Roshan) बहुत कम फिल्म करते हैं और इसकी शिकायत उनके फैंस हमेशा करते हैं। 2019 में रितिक ने दो सुपरहिट फिल्म ‘सुपर 30’ (Super 30) और ‘वॉर’ (War) दी, लेकिन इसके बाद से उन्होंने अब तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। लंबे समय से उन्होंने शूटिंग नहीं की है।
इसी बीच खबर मिली है कि रितिक करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली हॉलीवुड मूवी (Hollywood Movie) में नजर आ सकते हैं। रितिक से जुड़े सूत्र ने बताया- ‘रितिक को एक हॉलीवुड मूवी बनाने वाली कंपनी की ओर से ऑफर मिला है। रितिक को उनके रोल और कुछ सीन के बारे में बताया गया। रितिक ने उन दृश्यों को शूट कर ऑडिशन के टेप्स भेज दिए हैं। जल्दी ही इस पर फैसला लिया जाएगा।’