अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है और जार्जिया प्रांत में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो. बिडेन तथा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 98 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है जिसमें ट्रम्प को 49.8 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि श्री बिडेन के पक्ष में भी 49 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। इससे पहले जार्जिया में ट्रम्प काफी आगे चल रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक बिडेन 2020 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने से केवल 27 इलेक्टोरल वोट दूर हैं जबकि राष्ट्रपति ट्रम्प को दोबारा कमांडर इन चीफ बनने के लिए अभी 56 इलेक्टोरल वोटों की जरुरत है। नेवादा, पेन्सिल्वेनिया, नार्थ कैरोलिना और जार्जिया में मतगणना अभी भी जारी है।
वहीं सिंहासन जाता देख निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोर्ट का दरवाजा खटखटाने लगे हैं। ट्रंप की प्रचार टीम के सदस्य अब बचे हुए राज्यों में मतगणना रोकने के लिए कोर्ट से गुहार लगा रहे हैं। ट्रंप लगातार मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं और मेल-इन-बैलेट को बड़ा स्कैम बताया है।
इस बीच नतीजों को लेकर हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं व्हाइट हाउस समेत प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जार्जिया में ट्रंप की टीम ने आरोप लगाया कि देर से आने वाले 53 मतदाताओं को भी वोट डालने दिया गया। उन्होंने दावा किया चुनाव अधिकारी डेमोक्रेटिक पार्टी को समर्थन दे रहे थे। इससे पहले मतगणना के बीच में डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था, वह चुनाव जीत रहे हैं। ट्रंप का यह दावा फिलहाल झूठा निकला है और अब वह कुर्सी बचाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उधर, बाइडन की लीगल टीम ने कहा है कि वे अदालत में ट्रंप की टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं।