सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति के आंसुओं की कहानी देखने को मिली जो दिल्ली के मालवीय नगर (malviya nagar) में ‘बाबा का ढाबा’ (baba ka dhaba) नाम से एक ढाबा चलाते हैं। लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से उनके इस ढाबे पर कोई खाने नहीं आ रहा था।
Inhe hamari help ko bahut zarurat he . . . #share #foodvideo #viralvideo #old #oldcouple
A post shared by Gaurav Wasan (@youtubeswadofficial) on Oct 7, 2020 at 8:17am PDT
ऐसे में फूड ब्लॉगर गौरव वासन (gaurav wasan) ने उनका एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया (social media) पर शेयर कर दिया जिसके बाद अगले दिन उनके ढाबा पर लोगों की भीड़ उमड़ आई। वहीं देखते ही देखते बाबा का ढाबा खूब फेमस हो गया और बॉलीवुड के कई सीतारों ने भी यहां आने की इच्छा जाहिर की।
बाबा का ढाबा को फैमल करने वाले यूट्यूबर ने की पैसों की हेराफेरी
वहीं मदद करने वाले गौरव पर अब बाबा के साथ फ्रॉड करने का इल्जाम लगाया जा रहा है। दरअसल, कुछ दिन पहले गौरव ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर ‘JAAGO DONOR JAAGO’ नाम से एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने लोगों से दान देने के लिए अपील की थी।
वहीं अब इस पूरे मामाले पर लक्ष्य चौधरी (lakshay chaudhary) नाम के एक यूट्यूबर ने यह दावा किया है कि डोनेशन के तौर पर इकट्ठा हुई राशि कभी कांता प्रसाद तक पहुंची ही नहीं। ऐसे में यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
वहीं इन आरोपों को झूठा बताते हुए गोरव ने अपनी तरफ से सफाई दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जो लोग प्रमाण मांग रहे हैं, वे ऐसा करने में गलत नहीं हैं, और मैं सभी सबूतों को आवश्यक रूप से रखूंगा। ये आरोप सिर्फ मुझे खींचने के लिए लगाए गए हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
गोरव ने आगे कहा कि ‘मैं वही साबित करने के लिए बैंक स्टेटमेंट की व्यवस्था कर रहा हूं। मेरे पास 3.35 लाख रुपये एक्ट्ठा हुए थे जिसमें से मैंने बाबा को 2.33 लाख रुपये का चेक दिया था और उनके खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं जल्द ही सभी सबूतों को अपलोड करूंगा, और फिर लोग खुद फैसला कर सकते हैं।’