नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2021 परीक्षा (JEE Main 2021) की तारीखों की घोषणा करेगी. जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहली जनवरी में और दूसरी अप्रैल के महीने में. जेईई मेन 2021 परीक्षा की तारीख, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और अधिक जानकारी से संबंधित नोटिफिकेशन एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी.
बता दें कि इस साल कोरोनावायरस महामारी के चलते जेईई मेन परीक्षा 2020 देर से आयोजित की गई है. पिछले साल जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर के महीने में शुरू हो गई थी. इसी के साथ एनटीए ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा अगस्त के महीने में कर दी थी. लेकिन इस साल कोरोनावायरस के चलते जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल गड़बड़ा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर सकती है.
जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए सिलेबस कम करने की मांग
कुछ समय पहले एनसीईआरटी (NCERT) की 57वीं सामान्य परिषद बैठक के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुझाव दिए कि अगले वर्ष होने वाली जेईई (JEE Exams 2021) जैसी प्रवेश परीक्षाएं घटे हुए पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जानी चाहिए. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की थी, जिसमें राज्यों के शिक्षा मंत्री भी शामिल थे.
जेईई मेन एग्जाम पैटर्न
जेईई मेन की परीक्षा में कुल 75 सवाल पूछे जाते हैं, जो फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से तीन अलग भागों में पूछे जाते हैं. हर सही जवाब के लिए 4 नंबर दिए जाते हैं और हर गलत जवाब के लिए एक नंबर काट दिया जाता है. अगर सवाल का जवाब न दिया जाए तो जीरो नंबर मिलते हैं. परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल 11वीं और 12वीं क्लास के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स से पूछे जाते हैं.