आईपीएल 2020 का 50वां मुकाबला शुक्रवार रात किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी में खेला गया। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से जीतकर पंजाब की विंग स्ट्रीक को रोका और साथ ही अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा। पंजाब के लिए इस मैच में 99 रन की पारी खेलने वाले क्रिस गेल को मैच के बाद रेफरी का फटकार का सामना करना पड़ा।
जी हां, बीसीसीआई द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार क्रिस गेल ने कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के 2.2 ब्रीच का उल्लंघन किया है जिसकी वजह से उन्हें फटकार लगाई है और साथ ही उनकी 10 प्रतिशत मैच फीस भी काटी गई है। गेल ने अपनी इस गलती को स्वीकार भी किया है।
यह जुर्माना शायद इसलिए लगाया गया है क्योंकि जब क्रिस गेल आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर की चौथी गेंद पर बोल्ड हुए थे तो उन्होंने अपना बैठ फेंक दिया था क्योंकि वह मात्र 1 रन से अपने शतक से चूक गए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर से हाथ भी मिलाया था, लेकिन मैदान पर उस घटना की वजह से उन्हें फटकार और मैच फीस का भुक्तान करना पड़ा।
उल्लेखनीय है, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 185 रन बनाए थे। क्रिस गेल ने पंजाब के लिए सबसे अधिक रन बनाए। 99 रन की इस पारी के दौरान गेल ने 8 छक्के भी लगाए। इन छक्कों की मदद से उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के भी पूरे किए और वह विश्व में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।
पंजाब द्वारा मिले 186 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से एक बार फिर बेन स्टोक्स चमके उन्होंने इस मैच में 26 गेंदों पर 50 रन की धुआंधार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। उनको इस लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।